अगर आप के खाता हैं इन 3 बैंकों में तो संभल जाएँ, RBI ने लगाया बड़ा प्रतिबन्ध

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर तीन सहकारी बैंकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उन पर धन निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं। ये तीन बैंक हैं- जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक, बासमतनगर, द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलापुर और दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, विजयवाड़ा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक, बासमतनगर पर प्रतिबंध लगने के चलते जमाकर्ता अपने खातों से राशि नहीं निकाल पाएंगे।

इसके अलावा द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सोलापुर के जमाकर्ता अपने खातों से केवल 10,000 रुपये ही निकाल सकते हैं। आरबीआई ने दुर्गा को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, विजयवाड़ा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके ग्राहक अपनी जमा राशि से 1.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से आरबीआई लगातार कई बैंकों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सहकारी बैंक हैं। इन प्रतिबंधों की वजह से ग्राहकों को भी मुश्किलें हो रही हैं। इसी हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के दो सहकारी बैंकों पर कई अंकुश लगाए हैं। ये दोनों बैंक लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, सीतापुर हैं।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button