तारक मेहता के किरदार अय्यर की असली पत्नी हैं ज़्यादा खूबसूरत

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है. कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं. ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे का. हाल ही में खबरें आई हैं कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं.

तारक मेहता शो के अय्यर की होने वाली पत्नी है स्वर्ग की अप्सरा : छोटे पर्दे पर अक्सर ऐसे सीरियल प्रसारित होते रहते हैं, जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ देखने का लुत्फ उठाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कुछ सीरियल ऐसे हैं जिनमें काम करने वाले कलाकार लोगों के इतने करीब हैं।

इस शो में लोगों के सामने आने पर शैलेश लोढ़ा की परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ करता है फिर चाहे वह जेठालाल हों या खुद लोढ़ा। इस शो में बबिता जी के पति की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे को एक वैज्ञानिक के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा जाता है।

हम आपको बताएंगे कि 39 साल का यह अभिनेता किस तरह घोड़ी पर चढ़ेगा, जिसकी खूबसूरत पत्नी की हर तरफ तारीफ हो रही है।

तनुज महाशब्दे की खूबसूरत बीवी को देखते ही दीवाने हुए सभी

मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के पति के रूप में सभी घरों में जाने जाने वाले तनुज हाल ही में उनकी होने वाली पत्नी की भूमिका निभाकर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. वह हर किसी का दीवाना हो गया है।

लोग अब सोचते हैं कि तनुज की जल्द बनने वाली हैंडसम पत्नी बबीता जी से भी ज्यादा खूबसूरत है, क्योंकि जब इस अभिनेता ने 39 साल की उम्र में अपनी पत्नी से शादी की तो सभी को विश्वास था कि वह बबीता जी से भी ज्यादा खूबसूरत होगी।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button