25 साल पहले राजा हिंदुस्थानी में निभाया था ख़ास रोल, एक गुंडे के प्यार में तबाह कर ली जिंदगी

बॉलीवुड में हर साल कई स्टारकिड्स आते हैं. कुछ अपनी जगह बनाने में सफल रहते हैं और कुछ नाकामयाब होकर गुमनामी में खो जाते हैं. प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) ऐसी ही एक स्टारकिड हैं जो कि गुजरे ज़माने की बेहतरीन एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी हैं. प्रतिभा ने बॉलीवुड में लगभग 13 फिल्मों में काम किया था लेकिन इन फिल्मों में काम करके प्रतिभा ने ने कोई सफलता हासिल नहीं की.

उनकी ज्यादातर फ़िल्में असफल रहीं और उनके काम को किसी ने नोटिस नहीं किया. इस वजह से प्रतिभा का फ़िल्मी करियर डांवाडोल हो गया और वह गुमनामी में खो गईं. प्रतिभा के फ़िल्मी करियर की एक मात्र उपलब्धि फिल्म राजा हिंदुस्तानी थी जिसमें वह आमिर खान के साथ परदेसी परदेसी गाने में परफॉर्म करती नज़र आई थीं.

इस गाने में प्रतिभा एक बंजारन के गेटअप में नज़र आई थीं और उनके डांस की काफी तारीफ हुई थी. वैसे, प्रतिभा की प्रोफेशनल लाइफ को तगड़ा झटका तब लगा जब उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर नदीम के साथ जुड़ने लगा. नदीम पर टी सीरीज के हेड गुलशन कुमार की ह्त्या में शामिल होने के आरोप लगे थे.

इस हत्या के आरोपी संग रहा एक्ट्रेस का अफेयर..

म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी से प्रतिभा सिन्हा का अफेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। शादीशुदा नदीम के प्यार में प्रतिभा इस कदर पागल थीं कि अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।

प्रतिभा ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वो जल्द ही नदीम से शादी करने वाली हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद ही इस खबर का खंडन करते हुए कहा था कि वो शादी नहीं कर रही हैं। बता दें कि नदीम पर गुलशन कुमार की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिभा की मां माला सिन्हा उनके और नदीम के रिश्ते के खिलाफ थीं। ऐसे में किसी को उनके अफेयर का पता ना चले इसलिए नदीम और प्रतिभा एक-दूसरे से कोड वर्ड में बात करते थे।

प्रतिभा का कोड नेम ‘Ambassador’ और नदीम का ‘Ace’ था। जब मीडिया को दोनों के सीक्रेट कोड नेम पता चल गए तो प्रतिभा सिन्हा ने खुलकर नदीम के साथ अपने रिलेशन की बात स्वीकार कर ली थी।

जब इस बात की खबर माला सिन्हा को हुई तो वो बेहद नाराज हुईं और प्रतिभा को रोकने की कोशिश की। दरअसल, नदीम सैफी पहले से शादीशुदा थे ऐसे में प्रतिभा से उनका रिश्ता माला को मंजूर नहीं था। उन्होंने दोनों को अलग करने की भरपूर कोशिश की। लेकिन प्रतिभा नदीम से दूर जाने को राजी नहीं थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतिभा के साथ अफेयर की खबरों को लेकर नदीम भी काफी परेशान हो गए थे। खबरों के मुताबिक माला सिन्हा ने नदीम के घर फोन करके काफी गाली-गलौच भी की थी। बाद में प्रतिभा ने अपनी मां की तरफ से नदीम से माफी मांगी थी।

नदीम ने एक इंटरव्यू में बताया था- मां और बेटी मिलकर मेरे साथ गेम खेल रही हैं। वो मेरे नाम का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी पाना चाहती है। मैं सिर्फ प्रतिभा सिन्हा की मदद करना चाहते था, क्योंकि प्रतिभा एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और इसीलिए वो उनके करीब थे। हमारे बीच अब कुछ भी नहीं है।

प्रतिभा सिन्हा आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘मिलिट्री राज’ में नजर आईं थी। इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो फिलहाल अपनी मां माला सिन्हा के साथ गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।

प्रतिभा का करियर काफी छोटा रहा था। उन्होंने महज 13 फिल्मों में ही काम किया। प्रतिभा सिन्हा ने कल की आवाज, दिल है बेताब, एक था राजा, तू चोर मैं सिपाही, राजा हिंदुस्तानी, गुदगुदी, दीवाना मस्ताना, कोई किसी से कम नहीं, जंजीर और मिलिट्री राज जैसी फिल्मों में काम किया।

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button