मिलिए, दुनिया के सबसे बड़े परिवार से, जिसमें 167 लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं
भारत देश में एक से बढ़कर एक आश्चर्यजनक चीजें और लोग मौजूद हैं जो अपने किसी ना किसी काम से सुर्खियों में बने रहते हैं. यहां के लोग पारिवारिक रिश्तों को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं, शायद यही बात है कि दुनिया में भारत संस्कारों वाला देश माना जाता है. आज हम आपको भारत के मिजोरम के पास मौजूद बख्तवांग गांव में रहने वाले दुनिया के सबसे परिवार से मिलवाएंगे. दुनिया के सबसे बड़े परिवार से कुल 167 सदस्य रहते हैं वो भी एक साथ एक ही छत के नीचे. ये बड़ा परिवार है इस घर के मुखिया जियोना चाना का, जिनका इतना विशाल परिवार है. इस शख्स की 39 पत्नियां, 94 बच्चे और 33 पोता-पोतियां हैं, जो सभी एक साथ एक ही घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं. चलिए बतातें हैं आपको इस अनोखे परिवार का दैनिक जीवन का तरीका और कुछ दिलचस्प बातें..
जियोना चाना जिस संप्रदाय से हैं उसमें असीमित शादियों का प्रावधान है. इसलिए उन्होंने इतनी शादियां की और हैरानी की बात ये है कि वे अपनी सभी पत्नियों को खुश रखते हैं. इस परिवार की खास बात ये है कि कि पूरे परिवार के लिए एक ही किचन में खाना बनता है. इसके बाद परिवार के सभी सदस्य एक ही डायनिंग हॉल में साथ बैठकर खाना खाते हैं. इनका एक बड़ा सा डायनिंग हॉल है, जिसमें 50 टेबलों पर खाना परोसा जाता है. परिवार के छोटे बच्चे जमीन पर बैठकर खाना खाते हैं. खास बात ये है कि परिवार में जियोना की पत्नियां बहुत ही आज्ञाकारी हैं और सभी 39 पत्नियां एक साथ मिलकर रहती हैं. जियोन की पत्नियां खाना बनाती हैं. घर की सफाई बेटियां करती हैं और बहुएं सबको खाना खिलाकर बर्तन साफ करती हैं. सभी सदस्य अपने-अपने कपड़े धोते हैं और बहुत से काम मिलजुल करते हैं. जियोना का पूरा परिवार 100 कमरों वाले एक बड़े से घर में रहता है. 167 सदस्यों वाला परिवार जिस घर में रहता है, उसे छौन थर रन (न्यू जेनरेशन होम) के नाम से जाना जाता है. यह घर 4 मंजिला बना हुआ है.
जियोना चाना के परिवार में 167 लोग हैं और उन सबका रोज करीब 130 किलो ज्यादा अनाज और सब्जियां पकाई जाती है. एक दिन के राशन में 45 किलो चावल, 25 किलो दाल, 20 किलो फल और इसके अलावा 30 से 40 मुर्गे के साथ करीब 50 अंडों की जरूरत पड़ती है. जिओना ऐसे संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं जो अपने सदस्यों को असीमित शादी की अनुमति देता है. इनकी इतनी सारी पत्नियों की यही वजह है. जानकारी के अनुसार जोयोना के परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. 39 पत्नियों के पति जियोना इसे ईश्वर का वरदान और खुद को किस्मत का धनी मानते हैं. इस परिवार में जिसे पढ़ना है वो पढ़ता है लेकिन जो नहीं पढ़ता वो इनके फैमिली बिजनेस को ज्वाइन करता है. आपको बता दें कि हाल ही मे इस परिवार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया अपने पूरे परिवार के साथ रहता है.