तारक मेहता के जेठालाल एक एपिसोड का करते हैं इतना चार्ज, जीते हैं राशिसों वाली लाइफ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 सालों से लोगों के मनोरंजन का साधन है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को बहुत पसंद आता है। लोग इसे देखना बहुत पसंद करते हैं और इस में काम करने वाले कलाकारों को भी लोग बहुत पसंद करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के रोल को भी लोग बहुत पसंद करते हैं।

काफी सारे स्टार्स शो क अलविदा कह चुके हैं लेकिन दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता समेत सीरियल से जुड़े सभी कलाकार फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये स्टार्स की सैलरी कितनी हैं? क्योंकि इस सीरियल में नजर आने वाले स्टार्स एक दिन में लाखों से हजारों रुपये कमाते हैं.

दिलीप जोशी सालों से इस सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. बताया जाता है कि इस में उनकी फीस सबसे ज्यादा है.

वही बात अगर करें बबीता जी बनकर सबको एंटरटेन करने वाली मुनमुन दत्ता की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस लेती हैं.

शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल का किरादार अमित भट्ट निभाते हैं. जानकारी के मुताबिक अमित अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

वहीं भिड़े का किरदार करने वाले मंदार चंदावरकर एक एपिसोड के लिए 80 हजार तो वहीं टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकट 50-55 हजार तक हर एपिसोड के लिए डिमांड करते हैं.

पूरा पढ़े

Related Articles

Back to top button